बस्तर

मतदान केन्द्रों में आवश्यकता अनुसार करें मरम्मत-कलेक्टर
14-Mar-2023 9:33 PM
मतदान केन्द्रों में आवश्यकता अनुसार करें मरम्मत-कलेक्टर

जगदलपुर, 14 मार्च। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य करने के निर्देश कलेक्टर  चंदन कुमार ने दिए। 

उन्होंने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार दो दरवाजा युक्त कक्ष, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान केन्द्रों के तौर पर नवनिर्मित या उन्नयन किए गए शाला भवनों का यथासंभव चयन करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्र भवन के परिवर्तन की स्थिति की जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिले के मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी तैयार कर प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला भवनों के मरम्मत कार्य का अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने स्कूलों में दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण सुनिश्चत करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने जगदलपुर शहर में डेंगू के प्रकरण पाए जाने पर इसके नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर दवाई का छिडक़ाव, रोगों के प्रति जागरुकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रुके हुए जल के बहाव के लिए लोगों को जागरुक करने के साथ ही फॉगिंग मशीन के उपयोग हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत वाणिज्यिक उपयोग वाले वृक्षों को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान गौठानों में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित वर्मीकंपोस्ट के उठाव हेतु कृषि, उद्यानिकी, वन एवं लेम्पस समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान एवं आंगनबाड़ी निर्माण, देवगुड़ी के जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्वीकृत राशि अनुसार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नरवा के तहत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा के प्रकरणों की चर्चा करते हुए निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news