बस्तर

4 लाख से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड
14-Mar-2023 9:34 PM
4 लाख से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड

जगदलपुर, 14 मार्च। बस्तर जिले में चिन्हांकित 7 लाख 91 हजार 38 हितग्राहियों में अब तक 4 लाख 22 हजार 738 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। 

लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिले, इसके लिए लिए कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में सातों विकासखण्ड के साथ जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ग्राम पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा युवोदय के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिप्स द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिक से अधिक स्थानों पर शिविरों के आयोजन का प्रयास किया जा रहा है। अब तक बकावंड विकासखण्ड में 79898, बस्तर विकासखण्ड में  87613, बास्तानार विकासखण्ड में 21583, जगदलपुर विकासखण्ड में 59830, दरभा विकासखण्ड में 23042, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 35225, तोकापाल विकासखण्ड में 43827, जगदलपुर नगर निगम में 66622 और बस्तर नगर पंचायत में 5098 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। वहीं 7 मार्च से 13 मार्च के बीच कुल 534 शिविरों के माध्यम से 9536 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कलेक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए आश्रम-छात्रावास, स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थलों में शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news