बलौदा बाजार

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान
15-Mar-2023 2:18 PM
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 मार्च।
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने थाना पुरूर क्षेत्रांतर्गत एन.एच.30 रोड ग्राम जगतरा में  चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान।  जिसमें 40 लापरवाह वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही कर 14800 जुर्माना वसूला गया। वहीं वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप रेडियम लगाने तथा यातायात नियमों के पालन करने नियंत्रित गति से वाहन चलाने बालोद पुलिस ने की अपील।

मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करना, साथ ही आमजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है।
14 फरवरी को कुल 40 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत  कार्रवाई कर 14800 रू. समन शुल्क वसूल किया गया।

बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करे वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप रेडियम लगावें, रॉन्ग साइड से वाहन न चलाये, मालवाहक वाहनों में यात्री बैठाकर परिवहन न करे, अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगाए व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में साफ्ट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।


अन्य पोस्ट