बेमेतरा

बाइक बेचने का झांसा देकर 1.35 लाख की ऑनलाइन ठगी
15-Mar-2023 2:19 PM
बाइक बेचने का झांसा देकर 1.35 लाख की ऑनलाइन ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मार्च। 
सोशल मीडिया पर 28 हजार में मोटर सायकल बेचने के नाम पर एक ठग ने युवक से 1 लाख 35 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम तिरियाभाट निवासी सुरेश कुमार निषाद के साथ सोशल मीडिया पर सस्ते दाम पर मोटर सायकल बेचने के नाम पर विज्ञापन देकर ठगी की गई। सुरेश के अनुसार आरोपी युवक ने स्वयं को आकाश कुमार नाथ जोगी बेलगांव का रहने वाला बताया था। उसके साथ वाहन का सौदा 28 हजार में तय हुआ। परिवहन चार्ज के लिए 3050 रूपए मांगा। फिर बीमा के लिए 11999 रुपए की मांग की। जिसे बताए अनुसार खाते में डाल दिया। इसके बाद कई बार अलग-अलग कारण बताकर विभिन्न चार्ज के रूप में राशि मांगता रहा। सुरेश ने 11 बार में कुल 1 लाख 35 हजार रूपए ठग के बताए खाते में जमा कर दिया। फिर वाहन आने का इंतजार करने लगा। लंबे समय बाद भी वाहन नहीं मिला, तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत की। थाना प्रभारी चिन्टु ठाकुर ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news