कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मार्च। देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गयी है। जिले के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के अवसर पर ज्योति कलश एवं मनोकामना दीप हजारों की संख्या में जलाए जाते है, जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गयी है। आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो रही है ओर इसके लिए मंदिरों में आवश्यक तैयारी चल रही है। मंदिरों के रंग रोगन कराये जा रहे साथ ही मंदिरों को सजाने का भी कार्य किया जा रहा है।
इस वर्ष मार्च के महीने में ही चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो रही है और मार्च माह में ही समाप्त हो रहा है। होली बीत गया ओर रंग पंचमी भी मना ली गयी इसके बाद अब भक्तों द्वारा चैत्र नवरात्र की तैयारी की जा रही है। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। इस दौरान देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना की जाती है, और देवी मंदिरों में दूर-दूर से भक्तजन माता के दर्शन करने एवं मत्था टेकने के लिए पहुंचते है।
इस दौरान सभी ओर भक्ति की बयार चलने लगती है। श्रद्धालुओं का जत्था माता के जयकारे करते हुए देवी दर्शन को पहुंचते है। कोरिया जिले के अलावा एमसीबी जिले में स्थित कई प्रमुख देवी मंदिरों में जमकर भीड़ लगती है। अंतिम तीन दिनों तक तो प्रमुख देवी मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्त माता का दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते है। इस दौरान मेलेे जैसा नजारा मंदिर परिसर में देखने को मिलती है।
नवरात्र के पहले ही फलों के बाजार में उछाल
चैत्र नवरात्र आगामी 22 मार्च से शुरू हो रहा है इसके पूर्व ही फलों के बाजार में उछाल आ गया है। जानकारी के अनुसार गर्मी के दिनों में फलों की आवक कम होने लगी है जिसके कारण केला, सेव, संतरा सहित कई तरह के फलों के दामों में बढ़ोतरी हो गयी है। आगामी दिवस जब नवरात्र प्रारंभ होगा तब सबसे ज्यादा फलों की मांग बढ़ जाती है। इसके पूर्व ही फलों के बाजार में उछाल आ गया है, जिससे कि चैत्र नवरात्र में इस बार भी महंगे दाम पर फल प्राप्त होंगे।