बेमेतरा

दिव्यांगों को 3 घंटे तक धूप में बैठाए रखने के बाद बिना ट्राईसाइकिल बैरंग लौटाया
15-Mar-2023 2:57 PM
दिव्यांगों को 3 घंटे तक धूप में बैठाए रखने के बाद बिना ट्राईसाइकिल बैरंग लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मार्च।
समाज कल्याण aविभाग के अधिकारियों की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है, जिसमें कलेक्टर के आदेश के बावजूद दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण नहीं किया गया। दिव्यांगों को करीब 3 घंटे तक कार्यालय के बाहर बैठा कर बैरंग लौटा दिया गया। इससे नाराज दिव्यांगों ने समाज कल्याण विभाग अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

जिले के दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल समेत अन्य उपकरणों के लिए समाज कल्याण विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, छड़ी, बैटरी चलित ट्राई साइकिल कुल 350 उपकरणों का वितरण किया जाना है। उपकरणों की खरीदी जिला स्तर पर की गई है। करीब 10 दिनों पूर्व साइकिल समेत अन्य उपकरण की सप्लाई होने बावजूद वितरण को लेकर विभाग गंभीर नहीं है।

कार्यालय से नदारद रहते हैं अधिकारी
दिव्यांगों ने बताया कि उपसंचालक कार्यालय से हमेशा नदारद रहती है। ऐसी स्थिति में हर छोटे से छोटे कार्य के लिए भटकना पड़ता है। उपसंचालक के कार्यालय से नदारद रहने का खामियाजा दिव्यांगों को भुगतना पड़ रहा है। उपकरण वितरण के संबंध में कार्यालय में मौजूद अधिकारी व कर्मी संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं रहते। सारा मामला उपसंचालक पर डाल कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं। ऐसी स्थिति में दिव्यांगों को उपकरण वितरण की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

कलेक्टर के आदेश को नहीं माना, बैरंग लौटाया
दिव्यांग संघ जिलाध्यक्ष रामलाल साहू ने बताया कि बैटरी चलित साइकिल वितरण को लेकर बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग अधिकारी को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण के निर्देश दिए। इसके बाद पात्र हितग्राही समाज कल्याण विभाग पहुंचे। यहां अधिकारी ने दिव्यांगों को करीब 3 घंटे तक कार्यालय के बाहर बैठाए रखा। कार्यालयीन समय पूरा होने पर ट्राई साइकिल का वितरण किए बिना कार्यालय से निकल गई। दिव्यांग वितरण के संबंध में पूछते रहे लेकिन विभाग के अधिकारी-कर्मी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

ट्राई साइकिल आबंटन, गोलमोल जवाब दे रहे अधिकारी
बैटरी चलित ट्राई साइकिल के लिए जिले भर से 126 आवेदन हुए थे। स्कूटनी के बाद 88 पात्र हितग्राहियों को ट्राई साइकिल का वितरण होना है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 8 साइकिल की सप्लाई हुई है। इसके अलावा अन्य उपकरण भी मिले हैं । उपसंचालक समाज कल्याण विभाग बरखा कासु के अनुसार कार्यालय में रखी हुई 8 साइकिल का आवंटन हो चुका है। ऐसी स्थिति में कार्यालय पहुंचे दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण करना संभव नहीं है। ट्राई साइकिल के आवंटन का दावा करने के बावजूद कार्यालय में रखे रहने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस पर अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं। जिले में कुल 4054 पंजीकृत दिव्यांग है।

भटक रहे दिव्यांग अधिकारी सवेंदनहीन
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर ग्राम बोरिया से आए दिव्यांग जनक लाल कुर्रे ने बताया कि बैटरी चलित ट्राई साइकिल के लिए विभाग के महीनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सप्लाई के बावजूद वितरण नहीं किया जा रहा है। इसीतरह 32 किमी दूर ग्राम बहेरा से आए दिव्यांग योगेंद्र साहू ने बताया कि अधिकारी ने 3 घंटे तक धूप में बैठा रखा। शाम को 5 बजे बैरंग लौटना पड़ा। वितरण को लेकर अधिकारी बहानेबाजी कर रही हैं।

इसी तरह का एक और ग्राम बेतर से आई दिव्यांग ईश्वरी साहू ने बताया कि ट्राईसाइकिल के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है। कलेक्टर ने अधिकारी से चर्चा कर समाज कल्याण विभाग भेजा, लेकिन यहां अधिकारी ने कलेक्टर की बात भी नहीं मानी।

कलेक्टर पी एल्मा ने कहा कि अधिकारी का ड्यूटी से नदारद रहना गंभीर बात है । बैटरी चलित ट्राई साइकिल के वितरण व ड्यूटी से नदारद रहने को लेकर जानकारी ली जाएगी। अधिकारी को जिला मुख्यालय में निवास करने समेत ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news