रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मार्च। मंगलवार की रात्रि जूटमिल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर रायगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे पर एफसीआई गोदाम के पास नाकेबंदी कर बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर ओडिशा से अवैध बिक्री के लिये गांजा लेकर आ रहे आरोपी मार्शल यादव उर्फ मुकेश को पकड़ा गया है, जिसके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा कीमत 15 हजार का बरामद हुआ है।
मुखबिर से मिली सूचना पर एक युवक सिल्वर कलर बिना नंबर हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक के हैंडल में एक प्लास्टिक बोरी वाला थैला अंदर गांजा रखकर रायगढ़ की ओर जाने निकला है। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर गांजा रेड कार्रवाई के लिए नेशनल हाईवे के कई स्थानों पर नाकेबंदी पॉइंट लगाया गया। रात्रि करीब 11.15 बजे संदिग्ध सिल्वर कलर बिना नंबर हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर में आते युवक को पुलिस टीम नाकेबंदी पाईंट एफसीआई गोदाम के पास रोका गया जो मि_ूमुड़ा दुर्गा चौक जूटमिल का मार्शल यादव उर्फ मुकेश था जिसे पूर्व में भी जूटमिल पुलिस कई मामलों में चालान की है।
संदेही मार्शल यादव उर्फ मुकेश को नाकेबंदी के कारणों की जानकारी देकर उसके बाइक के हैंडल पर टांगे प्लास्टिक के थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर करीब डेढ़ किलो गांजा कीमत 15 हजार का रखा हुआ मिला, जिससे सैंपल अलग कर आरोपी मार्शल यादव उर्फ मुकेश (24) रायगढ़ से अवैध गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त हीरो होंडा जब्त कर आरोपी को थाना जूटमिल लाया गया जिसके विरुद्ध थाना जूटमिल में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।