कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मार्च। बिलासपुर और सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग कोरिया जिला मुख्यालय पहुंचें, उन्होंने कई कार्यालयों का दौरा किया, उनके साथ जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह साथ रहे, इसके साथ ही वे अपने पुराने इष्ट मित्रों सहित बैकुंठपुर के लोगों को अनौपचारिक मुलाकात की। बैकुंठपुर में पले बढ़े श्री अलंग ने समय निकालकर अपने ईष्ट मित्रों सहित आमजनों से भी मुलाकात की। 17 मार्च को उनका बचा एक दिवसीय दौरा करने दुबारा कोरिया आएंगें।
उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए बताया कि राजस्व प्रशासन के तहत सुदृढ़ीकरण के आवश्यक सुधारात्मक ढंग से कार्य करने के लिए वार्षिक निरीक्षण किया जाता है, उसी तहत ये दौरा है, शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियांवयन किया जाए इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए है।
बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार बिलासपुर और सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचें, सबसे पहले वे अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, कानूनगो आदि शाखाओं में पहुंचकर संबंधित प्रभारी से उनके दायित्व एवं काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने डब्ल्यूबीएन वासिल बाकी नवीस शाखा को अपडेट रखने के निर्देश दिए। कार्यालय के हर कमरे में जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद वे तहसील कार्यालय बैकुंठपुर गए और पूरे तहसील का निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह साथ, तहसील का निरीक्षण उपरांत उन्होने जिले भर के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली, डॉ. अलंग ने बैठक में कहा कि आमजन को बार-बार पेशी ना आना पड़े, प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें जिससे उनकी मदद हो।
उन्होंने कहा कि एक सिस्टम तैयार करें जिससे पक्षकार द्वारा प्रकरण मिलने और निराकृत होने तक पूरे प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर सकें। उन्होंने सभी एसडीएम को धारा 170 ख के तहत प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बाऊंड ओवर की कार्रवाई कर संबंधित थाने को भी सूचित करने कहा जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हो सके। कमिश्नर श्री अलंग ने सहायक आयुक्त कार्यालय के साथ जिला शिक्षा विभाग और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का भी दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अब वे 17 मार्च को अपने दौरे का बचा हुआ निरीक्षण करेंगें।
अभियान चलाकर करें नक्शा सुधार कार्य - संभागायुक्त
संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान नक्शा सुधार के संबंध में विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक रणनीति बनाएं और नक्शा अपडेशन का कार्य अभियान के रूप में शुरू करें।
आगामी तीन माह में इस अभियान को पूरी गंभीरता और सक्रियता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रतिदिन नक्शा सुधार का काम करें और तहसीलदार इसकी रिपोर्ट लें। उन्होंने कलेक्टर श्री लंगेह से भी इसकी मॉनिटरिंग करने पर चर्चा की।