सरगुजा

दो करोड़ की लागत से बनेगा संभागीय अग्रवाल सभा का भवन
15-Mar-2023 7:22 PM
दो करोड़ की लागत से बनेगा संभागीय अग्रवाल सभा का भवन

जमीन मिलने पर मुख्यमंत्री व कलेक्टर का जताया आभार

अंबिकापुर,15 मार्च। संभागीय अग्रवाल सभा भवन के लिए 17 डिसमिल भूमि शासन द्वारा अंबिकापुर नगर के फुंडुडिहारी में  दिया गया है। जिस पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं संभागीय युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। जमीन का आधिपत्य देने के दौरान संभागीय  अग्रवाल सभा ने सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार का भी आभार जताया एवं साल-श्रीफल से सम्मानित किया।

संभागीय अग्रवाल सभा के युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि अंबिकापुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सर्किट हाउस में अग्रवाल सभा द्वारा संभागीय भवन बनाने के लिए भूमि की मांग गई की थी। मुख्यमंत्री ने बैठक में अग्रवाल सभा को भूमि देने की घोषणा की थी और कलेक्टर को तत्काल करवाई करने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री के घोषणा के कुछ महीने बाद ही संभागीय अग्रवाल सभा भवन के लिए 17 डिसमिल भूमि फुंडुडिहारी स्थित प्रिंसेस कॉटेज के सामने एलाट कर दिया है। मंगलवार को सरगुजा कलेक्टर ने अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, संभागीय युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया,चरण सिंह अग्रवाल,सुभाष गोयल,निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,अशोक अग्रवाल कामना वाले,अरविंद सिंघानिया, विकास अग्रवाल, नीरज पांडे की मौजूदगी में भूमि का आधिपत्य दिया गया।

संभागीय अग्रवाल सभा के युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि उक्त आवंटित भूमि पर 6 महीने के अंदर दो करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा।भवन निर्माण उपरांत शादी समारोह,सामाजिक बैठक,गरीब कन्याओं के विवाह हेतु एवं संघ की बैठक हेतु नि:शुल्क भवन प्रदान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news