बस्तर

नौकरी के नाम पर 21 लाख की ठगी, नौ के खिलाफ एफआईआर
15-Mar-2023 9:44 PM
नौकरी के नाम पर 21 लाख की ठगी, नौ के खिलाफ एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 मार्च। बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह पूरी कार्रवाई कोंडागांव के एक बेरोजगार युवक की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने की है। आरोप है कि मजदूर संघ के अध्यक्ष व अन्य लोगों ने मिलकर बेरोजगार युवकों से करीब 21 लाख रूपये की ठगी की है।  

आरोपी नारायण बघेल  जगदलपुर, सुनील चिट्टे  जगदलपुर, वीणा पाण्डे जगदलपुर, जोगेन्द्र ठाकुर माउलीगुडा जगदलपुर, धर्मेन्द्र पाण्डे जगदलपुर, महेन्द्र ठाकुर पल्लीभाटा बस्तर, पूरण ठाकुर बस्तर, चुम्मन ठाकुर बस्तर, प्रेमनाथ पाण्डे जगदलपुर के खिलाफ एफआईआर हुई है ।

पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार साहू निवासी बड़ेडोंगर, जिला कोंडागांव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर चुका है और बेरोजगार है। उसने पुलिस को बताया कि मार्च 2022 में मुझे पता चला कि नारायण बघेल अध्यक्ष लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाया जा रहा है, तब मैं नारायण बघेल से मिलने उनके कार्यालय जगदलपुर में आया। तब नारायण बघेल ने मुझे कम्प्यूटर आपरेटर पद के लिये डेढ़ लाख  रूपये देने की बात कही। तब मैंने अरेंज कर नगद डेढ़ लाख रूपये नारायण बघेल को दिया व मेरे अन्य साथियों के द्वारा भी नारायण बघेल व उनके सहयोगियों सुनील चिट्टे, वीणा पाण्डे, जोगेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र पाण्डे, महेन्द्र ठाकुर, पूरण ठाकुर, चुम्मन ठाकुर, प्रेमनाथ पाण्डे को कम्प्यूटर आपरेटर पद व भृत्य पद के लिये अलग-अलग समय में नौकरी के नाम पर रूपये लगभग 21 लाख रूपये दिये हैं।

कम्प्यूटर ऑपरेटर को 12,000/- रू प्रतिमाह तथा भृत्य को 10,000/- रू प्रतिमाह वेतन देने की लिखित ज्वाईनिंग लेटर नारायण बघेल के द्वारा दिया गया एवं अलग-अलग ब्लाकों में कार्यालय खोलकर नियुक्ति किया गया तब मंै व मेरे अन्य साथी 6 से 8 माह तक काम किये किंतु वेतन के नाम पर कोई रकम नहीं मिला तब पता चला कि हमारे साथ धोखाधडी हुई है।

रोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे उसकी दोस्त अनिता ठाकुर जो लेबर यूनियन में पहले से कार्यरत थी, उनके माध्यम से नारायण बघेल से जान पहचान हुई थी। नारायण जो लेबर यूनियन का जिला अध्यक्ष था,  उसने मुझे कहा कि मैं तुम्हारा श्रम विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवा दूंगा इसके लिये डेढ़ लाख  रूपयो लगेगा। तब मैं उसकी बातों में आकर मार्च 2022 में डेढ़ लाख रूपए नारायण बघेल को उसके आफिस (जिला कार्यालय लेबर यूनियन बस्तर राज मिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ जगदलपुर) में दिया था, तब मुझसे कहा कि यह नौकरी संविदा है और महीने का 12000/- रूपये मिलेगा, बाद में सरकारी हो जाएगा और नियुक्ति पत्र दिया था और मुझे सोनारपाल आफिस में पदस्थ किया गया था जिसमें मैं आठ महीने काम किया जिसका मुझे कोई वेतन नहीं दिया है।

 इस प्रकार तुलसी राम ठाकुर निवासी ग्राम फाफनी को भृत्य पद के लिये 50 हजार रूपये नारायण बघेल को दिया है, वेद प्रकाश मेरिहा ग्राम टिकनपाल, छविश्याम निवासी बालेंगा दोनों कम्प्यूटर आपरेटर पद के लिये डेढ़ -डेढ़ लाख रू  सुनिल चिट्टे के माध्यम से नारायण बघेल को दिये हैं। योगेन्द्र ठाकुर निवासी भानपुरी ने 60 हजार रू आपरेटर पद के लिये चुम्मन ठाकुर निवासी पल्लीभाटा के माध्यम से नारायण बघेल को दिया है।

चमन नाग निवासी लोहण्डीगुड़ा ने वीणा पाण्डे के माध्यम से 70,000/- रू नारायण बघेल को दिया है, रीता चौहान निवासी गंगामुंण्डा डेढ़ लाख रू  जोगेन्द्र ठाकुर निवासी माउलीगुडा के माध्यम से नारायण बघेल को दिया है, रोहित ठाकुर निवासी पीरमेटा ने 60 हजार रु. महेन्द्र ठाकुर निवासी पल्लीभाटा के माध्यम से नारायण बघेल को दिया है।

रमेश कुमार नाग निवासी भैंसगांव ने 65 हजार रू प्रेमनाथ पाण्डे और वीणा पाण्डेय के माध्यम से नारायण बघेल को दिया गया है। पावित्री ठाकुर निवासी भिरिंगपाल ने 70 हजार रू पूरण ठाकुर निवासी नियानार डोगांम के माध्यम से नारायण बघेल को दिये हैं, अनिता बघेल निवासी भानपुरी ने 50 हजार रू धमेन्द्र पाण्डेय व वीणा पाण्डेय के माध्यम से नारायण बघेल को दिया गया है और सभी को ज्वाईनिंग लेटर दिया गया है। इन्होंने कुल 30 साथियों से लगभग 21 लाख रूपये नौकरी लगाने के नाम पर लेकर धोखाधड़ी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news