बस्तर

देर शाम कोतवाली थाना प्रभारी निकले पैदल, इलाके की देखी व्यवस्था
15-Mar-2023 9:44 PM
देर शाम कोतवाली थाना प्रभारी निकले पैदल, इलाके की देखी व्यवस्था

सडक़ों पर गाडिय़ों को बेतरतीब रखने वालों पर की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 मार्च। कोतवाली थाना में नवपदस्थ निरीक्षक अमित शुक्ला मंगलवार की शाम अपने क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लेते हुए सडक़ों पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा करने वालों पर कार्रवाई करते वाहनों को थाने भिजवाया, जहां कार्रवाई के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि अपने थाना क्षेत्र में आने वाले वार्डों को देखने के लिए पैदल निकले, जहां सबसे पहले शहीद पार्क स्थित चौपाटी गए, जहां बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन चालकों को समझाइश देने के साथ ही कुछ वाहनों में नंबर न होने पर उनके ऊपर कार्रवाई की। इसके बाद शहीद पार्क के अंदर की स्थिति को देखने गए, जहां अंधेरे में बैठ बात कर रहे युवक-युवती को समझाया और उन्हें अंधेरे में न बैठने की हिदायत देने के साथ ही पैदल चांदनी चौक होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचे। साथ ही पुलिस अधिकारियों को पैदल गश्त करते देख लोग भी अपनी दुकान से बाहर आ गए।

पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां सडक़ों पर ग्रुप बनाकर सडक़ों पर खड़े युवकों को किनारे खड़े रहने की बात कहते हुए उन्हें पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news