बस्तर

कार्यकारिणी का विस्तार, बनाए ब्लॉक प्रभारी, सौंपी जिम्मेदारी
15-Mar-2023 9:47 PM
कार्यकारिणी का विस्तार, बनाए ब्लॉक प्रभारी, सौंपी जिम्मेदारी

युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला बस्तर की प्रथम बैठक 
जगदलपुर, 15 मार्च।
स्थानीय राजीव भवन में बस्तर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण की प्रथम बैठक बस्तर जिला प्रभारी गंगा शोरी सह प्रभारी मनोज आवलम की उपस्थिति में के बस्तर जिला युवा कांग्रेस नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में बस्तर जिला ग्रामीण के तीनों विधानसभा के ग्रामीण युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित हुए।

 युवा कांग्रेस के चुनाव उपरांत यह पहली बैठक बस्तर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण की रखी गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रदेश संगठन के द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, वहीं पूर्व में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।

बैठक लेने पधारे जिला प्रभारी गंगा सोरी एवं सह प्रभारी मनोज आवलम ने प्रदेश संगठन के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर जो दिशानिर्देश दिए गए हैं उन्हें रखा जिसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु ब्लॉक अध्यक्ष के दावेदारों को कम से कम 20 पोलिंग बूथों में कमेटी बनाना अनिवार्य रखा गया है प्रत्येक बूथ कमेटी में कम से कम 5 सदस्यों को जोडऩा होगा जिसमें 1 महिला तथा एक डिजिटल सदस्य अनिवार्य रूप से बनाना होगा उपरोक्त अनुसार यदि ब्लॉक अध्यक्ष दावेदार 25त्न बूथ की कमेटी का गठन कर लेता है तो वह परिवीक्षाधीन ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में जाना जाएगा एवं शत प्रतिशत गठन के बाद वह पूर्ण कालीन ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा कमेटी का गठन वीथ आईवॉयसी मोबाइल ऐप के माध्यम से ही मान्य होगा अर्थात डिजिटल मेंबरशिप के माध्यम से ब्लाक कमेटियों का गठन किया जाएगा।

बैठक में पुन: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त हुए जावेद खान भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी नवनियुक्त युवा कांग्रेस के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों को संगठन के लिए एकजुट होकर छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने एवं इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा। बस्तर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण के सभी पदाधिकारियों ने जावेद खान को पुष्प हार भेंट कर उन्हें पुन: राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर बधाई दी।

बस्तर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मोहन कृष्ण पहाड़ी ने सभी पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन से समय-समय पर मिलने वाले कार्यक्रमों धरना प्रदर्शनों मैं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा तथा अपने अपने क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखने को कहा।

बैठक को युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी सूरज कश्यप एवं आशीष मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया वही बैठक का संचालन जिला महासचिव अभिषेक डेविड ने किया।

बैठक बैठक के उपरांत ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हेतु ब्लॉकों का प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमें बस्तर ब्लॉक की जिम्मेदारी हेमंत कश्यप एवं जस केतन जोशी को दी गई बकावंड ब्लाक की जिम्मेदारी मुन्ना कश्यप एवं डमरू धर बघेल करपावनड़ ब्लॉक के लिए हेमंत कश्यप एवं डमरु नागेश लौहन्डीगुड़ा ब्लॉक के लिए मुन्ना कश्यप पल्लव यादव कमल कर्मा को नियुक्त किया गया बस्तानार ब्लॉक के लिए मुन्ना कश्यप एवं पल्लव यादव तोकापाल ब्लॉक के लिए मुन्ना कश्यप अभिषेक डेविड वही दरभा ब्लॉक के लिए पल्लव यादव मुन्ना कश्यप और अभिषेक डेविड को नियुक्त किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी द्वय एवं जिला अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश एवं जिला कार्यकारणी से मधु निषाद आशीष मिश्रा गीता नाग सूरज कश्यप प्र.भह. युवा कांग्रेस मुन्ना लाल कश्यप युवा कांग्रेस ग्रामीण उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप विमल बिसाई युवा कांग्रेस ग्रामीण पल्लव यादव जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक डेविड जिला महासचिव कृष्णा कश्यप दसरू राम सन्नू फुलधर कवासी लक्ष्मण कर्मा नानू पोयम सीमांचल ठाकुर रामचंद बघेल सूर्या दसी बघेल टोरका गोपाल सेठिया सुनील बिश्नोई संपत कावासी रामा मंडावी अनिल कुमार कश्यप देवसिंह यादव विजय पोयम मनोज कश्यप डमरू पिंटू यादव शेख अनश अंकित पारख रियाज खान भंवरलाल मौर्य युवा कांग्रेस चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष जशकेतन जोशी उपाध्यक्ष युवा ।कांग्रेस बस्तर जिला संतोष कश्यप युवा कांग्रेस तोकापाल मानकू मुचाकी नरपति बघेल मोहनीश नाग विजय नाग मजहर खान कमल कर्मा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news