दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा 15 मार्च । दंतेवाड़ा के समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे संबंधित जन समाज की मुख्यधारा से जुड़े।
इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना क्षितिज अपार संभावनाएं योजना अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षा में अध्ययनरत हैं, उन्हें विशेष प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग उप संचालक संतोष टोप्पो के द्वारा नगरपालिका किरंदुल चंद्रशेखर वार्ड क्रमांक-07 निवासी नरेंद्र कुमार देवांगन जो अस्थि बाधित दिव्यांग हैं और वर्तमान में छात्र भिलाई में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, उन्हें एकमुश्त 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया। इसी तरह गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंजाम के दिव्यांग हेमंत नेताम को 6 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। राशि प्राप्त होने से छात्रों ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।