बस्तर

कांगेर घाटी में ट्रेलर पलटने से घंटों जाम के बाद आवागमन शुरू
16-Mar-2023 3:44 PM
कांगेर घाटी में ट्रेलर पलटने से घंटों जाम के बाद आवागमन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मार्च।
बीती रात बस्तर जिले के दरभा मार्ग में बसे कांगेर घाटी में एक बड़ी ट्रेलर वाहन पलटने से मार्ग जाम हो गया, जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर को रात साढ़े 10 बजे सडक़ से हटाया गया। इसके बाद आवागमन चालू हुआ। 

दरभा थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि तमिलनाडु से रायपुर जाने के लिए कपड़ों से भरी ट्रेलर निकली थी। बुधवार को जैसे ही ट्रेलर कांगेर घाटी में पहुंची अचानक वाहन चला रहे चालक का नियंत्रण बिगडऩे से सडक़ के बीचों बीच पलट गई।

इस घटना के बाद दोनों ओर से आने वाली वाहनों का जाम लग गया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर आ पहुंची, जहां वाहन चालकों को कामानार व दरभा में ही रोक दिया गया, जबकि छोटी वाहन को तीरथगढ़, पखनार मार्ग से मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे से लगे जाम के बाद से रात साढ़े 10 बजे सडक़ से हटाया गया। इसके बाद आवागमन चालू हुआ। 

बताया गया कि घंटों जाम के बाद भी एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस अमले ने लोगों की मदद से पलटे ट्रेलर को हटाया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news