बेमेतरा

शासकीय कार्यालयों में छत्तीसगढ़ी बोली को बढ़ावा देने अफसरों को दिया प्रशिक्षण
16-Mar-2023 3:50 PM
शासकीय कार्यालयों में छत्तीसगढ़ी बोली को  बढ़ावा देने अफसरों को दिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। 
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के दिशा-सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रचार-प्रसार और प्रशासनिक कार्य में छत्तीसगढ़ी लेखन को प्रोत्साहित करने और शासकीय कार्यालयों में छत्तीसगढ़ी बोली को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी म राज-काज बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी के द्वारा किया गया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, ट्रेनर डॉ सुधीर शर्मा, जिला समन्वयक संचालक रामानंद त्रिपाठी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा सहित जिला स्तर के अधिकारी एवं छ.ग. राजभाषा आयोग के सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर राजभाषा आयोग के सदस्यों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर को राजकीय गमछा भेंटकर स्वागत किया।

छग राजभाषा आयोग के सचिव भतपहरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी राजभाषा के मानकीकरण के उद्देश्य एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रचार-प्रसार और प्रशासनिक कार्यां में छत्तीसगढ़ी लेखन को प्रोत्साहित करने तथा शासकीय कार्यालयों में छत्तीसगढ़ी बोली को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों के राजभाषा और लोकभाषा के साहित्य व्याकरण शब्दकोष को तकनीकीकरण कर उपयोग करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जब छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग किया जाएगा तो अन्य सभी उससे प्रेरित होकर इस भाषा का प्रयोग करेंगे और इस तरह हमारी भाषा को विस्तार मिलेगा। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा जारी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण म राजभासा म दे गिस जानकारी
छत्तीसगढ़ राजभासा आयोग रायपुर डहर ले सरकारी कामकाज म छत्तीसगढ़ी भाषा के जादा ले जादा उपयोग अउ आमजन ल जादा सुविधा प्रदान करे बर होए प्रशिक्षण म राजभाषा आयोग के सचिव अनिल भतपहरी अउ आयोग के जम्मो कर्मचारी उपस्थित रहिन।
 डॉ. सुधीर शर्मा प्रशिक्षण के दौरान बतइन कि छत्तीसगढ़ी ल सीखना अब्बड़ सरल हवय। छत्तीसगढ़ी म हिन्दी बरोबर अलग अलग प्रत्यय नई रहय बल्कि एके ठन प्रत्यय रहिथे जेकर सेती छत्तीसगढ़ी हर बोले म अब्बड़ सरह हो जथे अउ एम शक्कर के श अउ षटकोन के ष के उपयोग नई होवय बल्कि सरोता के स के उपयोग होथे तेकर सेती छत्तीसगढ़ी के व्याकरण घला भक्कम सरल हवय। इही प्रकार से छत्तीसगढ़ी म आवेदन पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नोटशीट अउ आदेश बनाय बर घला सिखोइस हवय। कार्यक्रम म राजभाषा के जिला संयोजक रामानंद त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, ईश्वर साह, गोकुल बंजारी, राजेन्द्र पाटकर, मनोज पाटिल, भुवन जांगड़े नारायण वर्मा उपस्थित रहिन। कार्यक्रम के बीच म कवि सम्मेलन घला होईस जेमा उपस्थित कवि मन अपन छत्तीसगढ़ी के कविता सुनइन।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news