बेमेतरा

बलि प्रथा पर रोक लगाने सर्व समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
16-Mar-2023 3:52 PM
बलि प्रथा पर रोक लगाने सर्व समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च
। ग्राम संडी मंदिर परिसर में बलि प्रथा पर रोक लगाने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों ने बेमेतरा कलेक्टर पी एलमा को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में सर्व समाज के सैकड़ों लोग बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां सर्व समाज के लोगों ने जीव हत्या के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। 

इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि कबीर पंथ के गुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब व डॉ. भानुुु प्रताप गुरु गोसाई की अगुवाई में कबीर पंथ के लाखों अनुयायी बलि प्रथा पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं । इस संबंध में मंगलवार को हजारों कबीरपंथियों ने लोलेसरा मेला स्थल से बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय तक 4 किमी पैदल रैली निकाली।

सर्व समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्टोरेट 
सर्व धर्म समाज के ज्ञापन सौंपने वालों में शशि दीदी प्रजापति ब्रह्मा कुमारी आश्रम, लेखमणी पांडे सर्व ब्राह्मण समाज, मोनी बाबा चंडी आश्रम नेवनारा, अभिषेक शर्मा मुख्य पुजारी चंडी आश्रम, जितेंद्र शुक्ला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज, अजय मिश्रा राजकुमार शर्मा, गिरीश गबेल भीम आर्मी, अविनाश धृतलहरे, गोलु बंजारे, मनोज पटेल, महेश्वर पटेल, दिनेश पटेल, लोधी समाज साहू, मनोज साहू, राजु साहू, हरिराम साहू, कैलाश साहू, रमेश साहू, यादव समाज मनोज यदु, परमेश्वर यदु, जितेन्दर यदु, गंगाराम यदु, सिंधी समाज से नारायण छाबड़ा, हरीश लालवानी, सतनाम समाज से बलराज बंजारे, रविन्द्र सोनवानी, अनिल बंजारे, नितिन रात्रे, गोलू कोसले, लखनलाल, मनोज यदु, कामदेव सिन्हा, रूपऊ साहू, रामू सिंहा, नेतराम सिन्हा, टोपेंद्र साहू, सुरेश सिन्हा देवेंद्र साहू, संतोषी साहू, गोदावरी साहू, शामबाई साहू, रेखा यादव हरीश वर्मा, गंगाराम यादव, देवकुमार यादव, जीवन गायकवाड़, रतीलाल साहू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रोजाना सैकड़ों पशुओं की दी जा रही बलि 
गौरतलब हो कि संडी के मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण पक्ष एकम से तेरस तक खुले तौर पर पशु बली प्रथा होती है। जो इस वर्ष भी 10 मार्च से जारी है। रोजाना सैकड़ों पशुओं की बलि दी जा रही है। इसके अलावा पशुओं की बलि देने वाले लोग मंदिर परिसर व आसपास मदिरापान करते हैं। जो घोर आपत्तिजनक है। जिससे आसपास के गांव का माहौल खराब हो रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news