बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। जिले में जर्जर स्कूल भवनों की स्थिति पढ़ाई एवं दुर्गति की खबर ‘छत्तीसगढ़’ ने लगातार प्रकाशित किया। नवागढ़ ब्लाक के ग्राम रनबोड़ में छत का प्लास्टर गिरने से बच्चियां घायल हुई, तरेगांव में टेंट के नीचे पढ़ाई हुई तो खपरी जी में ग्राम पंचायत उप चुनाव का बहिष्कार हुआ, हरेक तस्वीर को पत्रिका ने जिम्मेदारी के साथ सार्वजनिक किया, बाद में यह राज्य व्यापी अभियान बना और राज्य सरकार को जो आंकड़ा मिला वह उम्मीद से अधिक थी। इसके बाद अब जो तस्वीर बनने जा रही है यह जिले के लिए रिकार्ड है।
नवागढ़ ब्लाक को सर्वाधिक लाभ मिलेगा जिसका वह हकदार है। अब मुरता में 12 अतिरिक्त कमरा बन जाने से पढ़ाई की दिक्कत दूर होगी। गोढ़ीकला को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर बेमेतरा ने 14 मार्च को जिले के चारो एसडीएम एवं बीईओ को निर्माण कार्य का निरीक्षण का निर्देश देते हुए लिखा है कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बेमेतरा को 442 स्कूल भवन के मरम्मत अतिरिक्त कक्ष के लिए बारह करोड़ 76 लाख एवं कार्यपालन अभियंता छग गृह निर्माण मंडल कवर्धा को 23 स्कूल के लिए प्रथम किश्त की राशि दो करोड़ 14 लाख जारी किया गया है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि 465 विद्यालय के लिए राशि जारी कर दी गई है।