बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मोर आवास मोर अधिकार अभियान को लेकर बुधवार को विधानसभा घेराव किया गया।
इस प्रदर्शन में बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी व जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, जिला उपाध्यक्ष विकासधर दीवान, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री टार्जन साहू, मोंटी साहू, चंद्रप्रकाश साहू, अजय साहू, पारस वर्मा, यशवंत वर्मा, बलराम पटेल, राजेंद्र सिंह ठाकुर, बल्लू साहू, तोरण यादव, राजेश ठाकुर, देवादास चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस प्रदर्शन में बेमेतरा जिला से 37 बस, 20 पिकअप, 229 फोर व्हीलर में हजारों वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है और और उनका हक छिन कर पाप कर रही है। उसके विरोध में यह प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में गरीबों को कुछ भी नहीं मिल रहा है।