रायगढ़

फूड कंपनी का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी
16-Mar-2023 5:55 PM
फूड कंपनी का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च।
बुधवार को थाना चक्रधरनगर में शहीद चौक में रहने वाले अंकित पटेल ने आवेदन देकर 2 लाख 26 हजार रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

पीडि़त ने बताया कि मुकुट नगर, चक्रधरनगर में इनकी बेकरी की दुकान है। इसने नेट पर वाओ मामोज नामक फूड कंपनी का फ्रेंचाइजी रायगढ़ में खोलने के लिए माह दिसंबर 2022 को कंपनी के वेबसाइट पर दिये गये नंबर 0903831... पर संपर्क किया जिसमें बताया गया कि रजिस्ट्रेशन फीस, जीएसटी सहित 41,300 रूपये होता है। साथ ही एनओसी के लिए 1.85 लाख जमा करने के बाद एग्रीमेंट फीस 1.75 लाख तथा सिक्यूरिटी मनी 3.25 लाख लायसेस फीस 73,700 कुल 8 लाख रूपये जमा करना होगा। 

कंपनी की ओर से 07 दिसंबर 2022 इसके ईमेल पर एक मेल प्राप्त हुआ। तब पुनरू कंपनी के उसी मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद ईमेल पर प्राप्त स्क्रेनर में ऑनलाइन 41,300 रूपये फोन पे के माध्यम से जमा किया गया। रूपये जमा करने के बाद कॉल कर बताया गया कि रजिस्ट्रेशन हो गया है जमा राशि का रसीद ईमेल में भेजा गया। उसके बाद एनओसी फीस 1,85,000 रूपये की मांग पर फोन पे के माध्यम से 14 दिसंबर 2022 को रूपये जमा किया गया। इस प्रकार कुल 2,26,300 रूपये उनके खातों में जमा किया। 

राशि जमा करने के बाद एग्रीमेंट की राशि जमा करने के लिये बार-बार कॉल किया जा रहा था पर दुकान फायनल नहीं होने से राशि जमा नहीं किया गया था। तभी वेबसाइट में जो मोबाइल नंबर 0903831... था बदल कर नया नंबर दिखा रहा था। तब शंका होने पर कंपनी के आउटलेट के नंबर पर संपर्क करने पर वहां के स्टाफ ने बताया कि उक्त कंपनी स्वयं संचालन करती है और फ्रेंचाइजी नहीं देती है। ऐसी स्थित में स्पष्ट हो गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन 2,26,300 रूपये की ठगी की गई है। थाना चक्रधरनगर में पीडि़त के आवेदन पर मामोज नामक फूड कंपनी फ्रेंचाइजी के खाता धारक के मोबाइल नंबर 0903831... के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news