दन्तेवाड़ा

बचेली, 16 मार्च। दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर के जनसेवक फिरोज नवाब को उनके मानव सेवा कार्यों के लिए गत दिनों राजस्थान के बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय मानवता सम्मान से नवाजा गया।
गत दिनों दो दिवसीय राष्ट्रहित फाउंडेशन और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में देशभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व ग्लोबल हयूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 का राजस्थान के बीकानेर रविन्द्र रंगमंच में आयेाजित किया गया था। जिसमे देशभर के समस्त जिलो एवं विदेशो से भी समाजिक कार्यकर्ता पधारे थे।
कारगिल युद्ध में टाइगर हिल में विजय पताका फहराने व कई आंतकियो को मारने वाले नायक दीप चंद्र को मानवता सम्मान यानि ग्लोबल हयूमिनीटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मांनित किया गया।
बचेली के फिरोज नवाब ने यह सम्मान सभी को समर्पित करते हुए कहा कि सेवा से जुड़े प्रत्येक लोग जो हमारे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया, जिले की प्रत्येक संस्था, सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त।
जनसेवक हमेशा सेवा के लिए समर्पित रहते है, जिन्होंने कोरोना से संक्रमित शव के विधिवत अंतिम संस्कार के प्रतिबद्व और समर्पित होकर किया व कोरोना काल, अन्य आपातकाल में भी सदैव जीवन बचाने हेतु स्वयं रक्तदान किया तथा जीवन बचाने में सफल भूमिका निभाई।
बीकानेर में आयेाजित इस सम्मेलन में भारत के सभी राज्य समेत भूटान, दुबई, साउदी अरब, कुवैत, नेपाल, यूएई के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।