बस्तर
गाडिय़ों में तोडफ़ोड़, पान ठेला को पलटा, गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मार्च। बीती रात बस्तर जिले में एक आरक्षक ने शहर में उत्पात मचाते हुए चार पहिया वाहनों से लेकर पान ठेला तक सभी में तोडफ़ोड़ किया। घटना मंदिर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरक्षक को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि जगदलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक परवेज कुरैशी ने बीती रात शहर के सडक़ों पर खड़ी वाहनों के कांचों को तोडऩे लगा। रात में अचानक हुई इस घटना से दर्जनों वाहन के कांच को तोड़ा गया।
लोगों की शिकायत के बाद जहां जहां कैमरे लगे थे, उसकी जांच शुरू कर दिया गया, जहां दंतेश्वरी मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरक्षक कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 151, 427, 294 का मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।