धमतरी

दुकान में कब्जा देने रिश्वत मांगने का आरोप, निगम राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर निलंबित
17-Mar-2023 2:27 PM
दुकान में कब्जा देने रिश्वत मांगने का आरोप,   निगम राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 मार्च। नगर निगम के राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकार को आयुक्त विनय पोयाम ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। निखिल चंद्राकर पर दुकान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। इस कार्रवाई से निगम के अफसर, कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया है।

आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा है कि निखिल चन्द्राकार राजस्व निरीक्षक (प्र. राजस्व अधिकारी) द्वारा दुकान का कब्जा देने के लिए रिश्वत मांगी गई के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसका जवाब संतोषप्रद नहीं होने तथा संबंधित के विरुद्ध पार्षदों के द्वारा मुख्यमंत्री को भी शिकायत पत्र प्रेषित कर उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की गई है। जिसकी प्रतिलिपि निगम को भी प्राप्त हुई है।

इस प्रकार संबंधित के विरूद्ध बार बार शिकायत प्राप्त होने के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हुई है जो उनके कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है। अत: उपरोक्त कारणों के दृष्टिगत निखिल चन्द्राकार, राजस्व निरीक्षक (प्र. राजस्व अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। संबंधित कर्मचारी अपनी उपस्थिति निगम के मुख्य कार्यालय में देगें। वे अपना सम्पूर्ण कार्यभार हेमंत नेताम, राजस्व उप निरीक्षक नगर पालिक निगम धमतरी को सौंपकर प्रभार प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

कांग्रेस पार्षदों का यह था आरोप

गुरूवार को महापौर विजय देवांगन को कांग्रेस पार्षदों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रभारी मंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम के नाम से ज्ञापन दिया था।

कांग्रेस पार्षद राजेश ठाकुर पोस्ट आफिस, दीपक सोनकर महिमा सागर वार्ड, सविता कंवर गोकुलपुर, कमलेश सोनकर विंध्यवासिनी वार्ड, केंद्रकुमार पेंदरिया सदर दक्षिण, पूर्णिमा रजक नयापारा, ममता शर्मा बनियापारा, सूरज गहरवाल शीतलापारा, राजेश पांडेय ब्राह्मणपारा, ज्योति वाल्मिकी जालमपुर, रुपेश राजपूत, राही यादव कोष्टापारा ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन महापौर विजय देवांगन को दिया, जिसमें आरोप लगाते उल्लेख है कि राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर 4 साल से नगर निगम धमतरी में पदस्थ है। इसके काम से पार्षद के साथ शहर के नागरिक व व्यापारी परेशान है। कई बार अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई। भाजपा पार्षदों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। निखिल चंद्राकर के काम से नगर पालिक निगम धमतरी के साथ कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, इसलिए राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर पर सख्त कार्रवाई कर दूसरे जगह स्थानांतरित कर दूसरे राजस्व अधिकारी को भेजा जाए।

इधर, भाजपा पार्षदों और भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के बाद कार्रवाई होने की बात कही है। निखिल चंद्राकर पर कार्रवाई होने से भाजपा व कांग्रेस पार्षद श्रेय लूट रहे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news