धमतरी

जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की कलेक्टर ने ली बैठक, अफसरों को समन्वय बनाकर काम करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 मार्च। जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एसपी प्रशांत ठाकुर मौजूद रहे। जिले के दोनों प्रमुख अफसरों से अधिकारियों की विभिन्न एजेंडों पर सकारात्मक चर्चा हुई। सडक़ दुर्घटना रोकने दुर्घटना स्थल चिह्नित होंगे। जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, संकेतक बोर्ड लगेगा।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गुरूवार को बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर ने निर्धारित एजेंडों पर चर्चा कर कहा कि वर्तमान में नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति पर नियंत्रण जरूरी है। एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि सडक़ की पूर्णता के साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, कैट आई सहित संकेतक लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस पर कलेक्टर ने 31 मार्च का समय दिया है। उन्होंने दुर्घटना अन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर नियमानुसार जरूरी कार्रवाई करने कहा। स्कूल आने-जाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा वाहन उपयोग करने पर हर दिन औसतन वाहनों की संख्यात्मक जानकारी लेने डीईओ को निर्देश दिए है। विद्यार्थियों व पालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता करने ठोस कदम उठाने कहा है। स्वास्थ्य विभाग में सडक़ सुरक्षा पर किए जा रहे कैंपेन में एनएसएस, रेडक्रॉस और नेहरू युवा केन्द्र को भी शामिल करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने अफसरों को चेताया।
समन्वय बनाकर काम करने की नसीहत
एसपी प्रशांत ठाकुर ने शहर में ट्रैफिक सुधार संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही परस्पर समन्वय के साथ काम करने की नसीहत दी। बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ने 30 दिसंबर 2022 को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
पहले किए कामों की दी जानकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, चिकित्सा विभाग, शिक्षा, पुलिस विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित एजेंडों पर उनके द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बैठक में विस्तापूर्वक चर्चा की गई। आईआरएडी के अंतर्गत सडक़ दुर्घटना, ग्रे स्पॉट, नवीन चिन्हांकित संवेदनशील स्थलों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई।