राजनांदगांव

नगर निगम ने की 5 दुकानें सील
17-Mar-2023 2:56 PM
नगर निगम ने की 5 दुकानें सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर नगर निगम राजस्व वसूली में कड़ाई बरत रही है। कड़ाई के तहत निगम स्वामित्व की दुकानों के प्रीमियम एवं किराया जमा नहीं करने तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दुकानों पर तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर के बड़े बकायेदारों का नल विच्छेदनकर कुर्की की तैयारी की जा रही है। 

पूर्व में सुभाष द्वार (दिल्ली दरवाजा) के पास निर्मित दुकानों में से 3 दुकानों एवं ठा. प्यारेलाल स्कूल के समीप की 11 दुकानों में प्रीमियम राशि जमा नहीं करने पर तालाबंदी की गयी और गुरुवार को गुड़ाखू लाईन व गोल बाजार में निर्मित निगम स्वामित्व की 3 दुकानें तथा भरकापारा में निर्मितa मुख्यमंत्री स्वावलंबन की 2 दुकानों में तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की गई।
वित्तीय वर्ष समाप्ति के अंतिम माह में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के लिए निगम स्वामित्व की दुकानों में बकाया प्रीमियम व किराया वसूली करने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर उपायुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में निगम का अमला दुकानें सील करने की कार्रवाई कर रही है।
 

विगत दिनों प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर सुभाष द्वार (दिल्ली दरवाजा), ठा.प्यारेलाल स्कूल के समीप निर्मित निगम स्वामित्व की 14 दुकानें सील की गयी और आज निगम का राजस्व अमला गुड़ाखू लाईन आयुर्वेदिक औषधालय के सामने दुकान क्र. 6 जो घनश्यामदास/सगोबा के नाम से आबंटित है को एवं जूनीहटरी गोलबाजार की दुकान क्र. 17 व 18 आबंटित महेश साहू की दुकान सील की गई। 

इसी प्रकार भरकापारा स्थित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकान क्र. 2 आबंटित जानराव एवं दुकान क्र. 9 आबंटित नूरजहा खान का किराया जमा नहीं करने पर दुकानें सील करने की कार्रवाई की गयी। इस प्रकार 5 दुकानें तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की गयी। कुछ दुकानदारों द्वारा अपने बकायेकरों का भुगतान भी किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news