धमतरी

आदिम लोक नृत्य युवा महोत्सव में माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप सम्मानित
17-Mar-2023 3:33 PM
आदिम लोक नृत्य युवा महोत्सव में  माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 17 मार्च। आदिम लोक नृत्य युवा महोत्सव जिला धमतरी के तत्वधान में प्रदेश स्तरीय ऐतिहासिक रेला पाटा नृत्य का आयोजन विगत 25 एवं 26 फरवरी 2023 को जिला धमतरी में किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत शासन अरविंद नेताम, विशिष्ट अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू, इनके अलावा सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश महासचिव विनोद नागवंशी, प्रदेश सचिव सर्व आदिवासी समाज जयपाल ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष परते, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रभाव अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा कंदर्प राज सिदार, आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीनू नेताम उपस्थित थे।

इस अवसर पर रिकॉर्ड होल्डर माइक्रो आर्टिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम को माइक्रो आर्ट के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए अतिथियों द्वारा आदिम लोकनृत्य का मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि भानुप्रताप नियमित रूप से अलग-अलग विषयों पर आर्ट बनाते रहते हैं, उनको यहां सम्मान उनकी उपलब्धि पेंसिल की नोक पर 42 जनजातियों के नाम उकेरने, कोरोना वालंटियर्स के सम्मान में कलाकृति बनाने, सेव हसदेव की कलाकृति बनाने और हाल ही में दुनिया की सबसे छोटी शिवलिंग बनाकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए दिया गया।

समाज की ओर से सम्मानित किए जाने पर भानुप्रताप को आयोजन समिति के संरक्षक जीवराखन लाल मरई जिला धमतरी, आयोजक समिति अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी अध्यक्ष उमेश देव, कार्यकारी अध्यक्ष तिजेंद्र कुंजाम, संतोष कुंजाम, वेद प्रकाश ध्रुव, बंटी मरकाम, ऑल इंडिया साइकिल राइडर योगेश मरकाम, तनुज ध्रुव, प्रताप सिंह मरकाम, असकरण मरकाम, मनोज नेताम, भूपेंद्र मरकाम, युवराज, ललित गौर, मनीष मरकाम, स्वाति, नोमिका, चेतना, ज्योति, रुचि ध्रुव तथा सामाजिकजनों ने बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news