बेमेतरा

जमीन मुआवजा के लिए किसानों ने फिर खटखटाया जिला प्रशासन का दरवाजा
17-Mar-2023 3:49 PM
जमीन मुआवजा के लिए किसानों ने फिर खटखटाया जिला प्रशासन का दरवाजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 मार्च। शहर के बीच से गुजरने वाली नेशनल हाइवे से यातायात का दबाव कम करने के लिए अब एक नई रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह सडक़ करीब 15 किमी लंबी होगी जो ग्राम चोरभठ्ठी से लोलेसरा चौक तक तैयार की जाएगी। इसकी लागत करीब पहले 19 करोड़ थी जो बढक़र 49 करोड़ 98 लाख तक हो गई। यह लिंक रोड कहलाएगी। सडक़ के जद में आने वाले गांव की जमीन को अधिग्रहित किया गया।

अधिग्रहण की कार्रवाई में 10 गांव के खातेदारों का भूखंड प्रभावित हुआ है। मुआवजा वितरण का कवायद किया जा रहा है। वहीं वंचित खातेदार जिला प्रशासन के पास पहुंचकर राशि जारी करने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में बेमेतरा-सिमगा मार्ग मं जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम चेार भटठी से लेकर बेमेतरा कवर्धा मार्ग में ग्राम लोलेसरा तक 15 किमी लंबाई का लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है। स्वीकृत मार्ग के निर्माण के लिए वर्तमान रास्ते के मध्य से सडक़ के दोनों छोर पर 12-12 मीटर जमीन को अधिग्राहित किया गया।

तय सडक़ के लिए ग्राम लोलेसरा, ढोलिया, चारभाठा बिलाई, भोईना भाठा, पिपरभटठा , मुरपार व चेारभटठी,की जद में आने वाले भूखंड का अधिग्रहण कर मुआवजा दिया जाना है। प्रभावित ग्राम मोहतरा, मोहभटठा, मुरपार, लोलेसरा के सभी प्रभावितों को करोड़ों का मुआवजा राजस्व विभाग द्वारा पारित किये गये अवार्ड के बाद दिया गया है। वहीं ग्राम बिलाई के कुछ प्रभावितो को भी मुआवजा दिया जा चुका है। इसके आलावा आपत्ति व अन्य कारणों की वजह से पिपरभटठा के 29 खातेदारों को 1 करोड़ 17 लाख, चारभाठा के 18 खातेदारों को 1 करोड़ 36 लाख, ढोलिया के 9 खातेदारों को 59 लाख, भोईनाभाठा के 20 खातेदार व बिलाई के कुछ खातेदारों के लिए एवार्ड पारित कर आग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण लोक निर्माण विभाग को मुआवजा वितरण की प्रकिया पूर्ण करने के लिए भेजा गया है। पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा मुआवजा वितरण के लिए बजट नही होने की बात कहते हुए प्रकिया को लंबित रखा गया था पर अब वितरण की तैयारी की जा रही है।

19 करोड़ से बढक़र लागत 49.99 करोड़ हुआ

पूर्व में इस लिंक रोड के 19 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया था जिससे ग्राम चोरभ_ी से लोलेसरा जिसकी लम्बाई लगभग 12 किमी का लागत 19 करोड़ 88 लाख 75 हजार रूपए है तथा चौड़ाई 8-8 मीटर तक होना था यह सडक़ ग्राम लोलेसरा, ढोलिया, बिलई, भोइनाभाठा, पिपरभ_ा, चोरभ_ी के बीच बनना था पर दो साल पूर्व इस सडक़ की लंबाई में 3 किमी का इजाफा व चौड़ाई में 7 मीटर का इजाफा किया गया जिसके बाद लागत बढक़र 49 करोड़ 99 लाख का तक पहुंच चुका है।

प्रकरण निराकरण पर जोर दिया जा रहा है - डिप्टी कलेक्टर

लिंक रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रकरण को लेकर डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर ने जानकारी दी कि लिंक रोड बनाने के लिए 10 गांवों के खातेदारों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। वर्तमान में अनेक गांव के खातेदारो को जमीन का मुआवजा जारी किया जा चुका है। राजस्व विभाग द्वारा एवार्ड पारित करने की प्रकिया को पूरा किया जा रहा है। अभी ग्राम पिपरभटठा, चारभाठा ,ढोलिया, बिलाई के बचत किसानों से संबधित प्रकरण में अवार्ड पारित किया जा चुका है, जिसके बाद प्रकरण लोक निर्माण विभाग को भेजा गया है जहां से अग्रिम कार्रवाई किया जाना है। प्रकरणों का जल्द निराकरण कर प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। शिकायत करने वाले खातेदारों व किसानों से बात किया गया है दस्तावेजों के अभाव में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है।

सडक़ के लिए कार्यादेश 23 सितंबर 2019 को जारी किया गया था। जिसकी लिए पूर्व में कार्य होने का संभावित तिथि 22 दिसंबर 2020 थी, जिसकी लागत - 49 करोड़ 98 लाख, लंबाई - 15 किमी।

जिला प्रशासन से कर चुके हैं

मुआवजा देने की मांग 

मुआवजा राशि नहीं मिलने व जमीन का नामांतरण, बिक्री पर लगे रोक से परेशान होकर जिला अधिकारी के पास विभिन्न किसानो ने मांग किया है जिसमे मोहन, गौकरण, लोमन वर्मा, जहर सिह, संतोष, भिखारी वर्मा, राजमति बाई, रतिरामयादव, अश्वनी वर्मा, अंजोर वर्मा व अन्य किसानों द्वारा मुआवजा प्रकिया पूर्ण करने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व भी अनेक गांवो के किसान मुआवजा नहीं मिलने को लेकर शिकायत कर चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news