धमतरी

अफसर मीटिंग में व्यस्त, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खुलेआम बिक रहे तंबाकू उत्पाद
17-Mar-2023 4:11 PM
अफसर मीटिंग में व्यस्त, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खुलेआम बिक रहे तंबाकू उत्पाद

 तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस बना रस्म अदायगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद,  17 मार्च। प्रशासनिक अनदेखी के चलते नगर एवं क्षेत्र नशे का हब बन गया है। गली कूचों से लेकर चौक-चौराहों में अवैध शराब से लेकर गोली गांजे की खुराक आसनी से उपलब्ध है। कोटपा अधिनियम तो यहां बस नाम भर का रह गया है। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खुलेआम तंबाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है। बड़े अफसर खाली मीटिंग लेकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ रहे हैं।

 

गौरतलब है कि हर बरस 17 मार्च को तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसको लेकर अधिकारी अपने अधिनस्थों की बैठक लेकर चाय-पानी के बीच तंबाकू निषेध पर ज्ञान बांट रस्म अदायगी कर सब चंगा सी मान लेते हैं।

 

16 मार्च को जनपद पंचायत के सभाहाल में  ऐसी ही एक बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में बुलाई गई थी, लेकिन ऐन वक्त में उनका बुलवा जिला मुख्यालय में हो गया, तो सीईओ और बीएमओ ने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, निकाय, पंचायत, पुलिस आदि विभाग के अधिकारियों को बताया कि 17 मार्च को तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस के रूप में मनाया जाना है जिसके अंतर्गत स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे, शिक्षण संस्थानों एवं शासकीय कार्यालय में धूम्रपान एवं तंबाकू निषेध क्षेत्र का बोर्ड लगाकर उसे तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने की व्यवस्था की जाए। ग्रामीण स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस एवं शिशु संरक्षण माह के दौरान हितग्राहियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के संबंध में बताया जाएगा।

प्रशासन की इस शानदार पहल की जमीनी हकीकत जानने शुक्रवार को विभिन्न शासकीय स्कूलों एवं दफ्तरों का निरीक्षण किया गया तो वहां अधिकारियों की बैठक में लिए  गए निर्णय का कोई असर नहीं नजर आया। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास रोज़ की तरह खुलेआम तंबाकू उत्पाद बिक रहे थे। दफ्तरों के गलियारों में कुछ लोग बीड़ी सिगरेट का कश ले रहे थे तो कुछ मजे से तंबाखू और गुटका चबा रहे थे, इसमें कुछ कर्मचारी भी शामिल थे।

 

 इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी सोनाल डेविड ने बताया कि शासकीय दफ्तरों को तंबाकू निषेध क्षेत्र बनाने सभी विभागों में इसके नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है, शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि के भीतर तंबाकू उत्पाद विक्रय केंद्र को हटा कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई हेतु अंतर्विभागीय समन्वय टीम गठित की गई है, अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मांग संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।

 

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार छत्तीसगढ़ में 15  से अधिक उम्र के 39.1 फीसदी लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करते हैं इसमें 36 फीसदी लोग तंबाकू चबाने वाले उत्पादों का उपयोग करते हैं। राज्य में 8 फीसदी 13 से 15 आयु वर्ग के शाला प्रवेशी बच्चों द्वारा तंबाकू का उपयोग किया जा रहा है तथा तंबाकू प्रारंभ करने की औसत आयु प्रदेश में 7.3 वर्ष है। युवा वर्ग में तंबाकू का इस प्रकार का इस्तेमाल चिंता का विषय है, इसके लिए लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है।

 

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की पहल पर 17 मार्च को स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, शासकीय कार्यालय में धूम्रपान एवं तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित किये जाने की व्यवस्था, एवं ग्रामीण स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस एवं शिशु संरक्षण माह के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के संबंध में समूह चर्चा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news