राजनांदगांव
गर्भवतियों को पोषण आहार वितरित
17-Mar-2023 4:33 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। ग्राम धानमसरा के आंगनबाड़ी केंद्र एक और दो संयुक्त रूप से सुपोषण चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव व अध्यक्षता सरपंच लोकेश गंगवीर ने की। विशेष अतिथि के रूप में चुन्नी पटेल शामिल थे।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को कुलेश्वरी पटेल एवं जास्मिन यादव का गोद भराई कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते पौष्टिक आहार का सेवन करने सलाह दी गई। इस दौरान अतिथियों ने गर्भवतियों को तिरंगा भोजन के लिए पौष्टिक आहार भेंट किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पटेल, मोना वैष्णव, सहायिका खोरबाहरिन निषाद, सीता निषाद उपस्थित रही।