राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। नगर साहू संघ डोंगरगांव द्वारा 18 मार्च को भक्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला साहू संघ के पूर्व महामंत्री व तहसील संरक्षक अमरनाथ साहू व अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू करेंगे। इसके साथ ही डॉ. निरेन्द्र साहू संरक्षक जिला साहू संघ, नगर साहू संघ के संरक्षकगण गुलशन हिरवानी, कौशलराम साहू, सुरेन्द्र साहू, खैरदास साहू, इन्दु साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या नरेन्द्र साहू, पार्षदद्वय रूखमणी साहू व डिकेश साहू विशेष अतिथि होंगे।
उक्त जानकारी देते नगर अध्यक्ष कौशल कुमार साहू व सचिव नारायण साहू ने बताया कि छत्तीसगढ प्रदेश साहू के मार्गदर्शन अनुसार प्रदेशभर में एक ही समय एक साथ सभी ईकाई ध्वजारोहण कर महाआरती किया जाएगा। साथ ही अतिथि स्वागत व उद्बोधन तथा खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात सामाजिकजन जिला स्तरीय आयोजन में शामिल होने राजनांदगांव पहुंचेंगे।