दुर्ग

देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी कल भिलाई में
17-Mar-2023 6:02 PM
देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी कल भिलाई में

दसवें नेशनल वूमेन कांफ्रेंस में होंगी मुख्य वक्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 मार्च।
सीए भिलाई ब्रांच द्वारा 18 मार्च को नेशनल वूमेन कांफ्रेंस का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया जा रहा है। जिसमें 
मुख्य अतिथि के रूप में देश की पहली महिला आईपीएस एवं पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल डॉ. किरण बेदी मुख्य वक्ता होंगी।

गौरतलब हो कि सीए ब्रांच भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई ब्रांच की वूमेन एवं यंग मेंबर्स सशक्तिकरण कमेटी द्वारा ‘अगस्ती - कनेक्ट, इंस्पायर, एम्पावर’ का आयोजन किया जा रहा है। सीए भिलाई ब्रांच की चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रांच द्वारा राष्ट्रीय स्तर का यह वुमेन कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वूमेन एवं यंग मेंबर्स सशक्तिकरण कमेटी की चेयरमेन सीए प्रीति सावला, कमेटी के उपाध्यक्ष सीए अभय छाजेड़, हेमचंद विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. अरुणा पल्टा, मीनाक्षी टूटेजा, डॉ. अकांक्षा शर्मा, सीए रिद्धी जैन एवं सीए रीना जैन उपस्थित रहेंगी। 

पायल जैन ने बताया कि 18 मार्च को सीए भवन सिविक सेंटर में प्रात: 10 बजे से संध्या 5 बजे तक विभिन्न सत्रों के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषयों पर वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सीए सपना, डॉ. नेहा बत्रा, मनीषा बियानी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के संयोजक सीए विधि लेखवानी, प्रेया सेठिया, स्मिता ठाकुर सीए चंदना जैन, बिन्नी अग्रवाल, खुशबू संघवी, हेमलता सिंह, सुखविंदर सैनी होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news