राजनांदगांव

राजस्व वसूली में पिछड़े, दर्जनभर सहायक राजस्व निरीक्षक व वार्ड प्रभारी को नोटिस
17-Mar-2023 6:49 PM
राजस्व वसूली में पिछड़े, दर्जनभर सहायक राजस्व निरीक्षक व  वार्ड प्रभारी को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। 
वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति पर शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा राजस्व की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है तथा राजस्व वसूली की जानकारी लेकर कड़ाई से शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दे रहे हैं। कम वसूली करने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक , वार्ड प्रभारी को वसूली में तेजी लाने व वसूली में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने के निर्देश उपायुक्त सुनील अग्रहरि को दिए हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में भी घर-घर जाकर एवं निगम कार्यालय में वसूली करने निर्देशित किए हैं। निर्देशानुसार अवकाश के दिन वसूली की जा रही हैै।

राजस्व की समीक्षा के दौरान कुछ सहायक राजस्व निरीक्षकों व वार्ड प्रभारियों की अवकाश के दिन में शून्य वसूली पाया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नोटिस जारी किया है। जिनमें सहायक राजस्व निरीक्षक रोहित रावटे, हेमंत सिन्हा, अवनीश झा, दिपांकन गुरू, देवकुमार निर्वाणी, प्रताप चंद बोरकर एवं वार्ड प्रभारी संतोष मिश्रा, नंदकिशोर मानिकपुरी, मोहित साहू व शेरसिंग सिदार को शून्य वसूली पर नोटिस जारी किया गया है। 

वसूली शून्य पर कटेगा वेतन
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक अपने-अपने प्रभारित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों व वार्ड प्रभारियों की डिमांड के अनुसार वसूली की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे तथा राजस्व वसूली में कोताही, कम राजस्व वसूली व शून्य वसूली पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिनकी वसूली जिस दिन शून्य रहेगी, उस दिन का उनका उपस्थिति शून्य मानते वेतन काटा जाएगा। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन वार्ड में स्वयं जाकर वसूली करें एवं अपने अधिनस्थों की वसूली की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news