राजनांदगांव

प्रवेश के परीक्षार्थियों को नहीं बनवाना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट
17-Mar-2023 6:54 PM
प्रवेश के परीक्षार्थियों को नहीं बनवाना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

 विधायक छन्नी के प्रयास से मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक मेडिकल सर्टिफिकेट को लेकर खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रयास और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा उपरांत बड़ी राहत मिली है।

विधायक छन्नी साहू के प्रयासों के बाद अब परीक्षार्थियों को छात्रों को चयन के बाद ये प्रमाण-पत्र जमा करना होगा। ऑनलाईन आवेदन के समय सिर्फ परीक्षार्थियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के कॉलम में चयन उपरांत जमा किए जाने की जानकारी देनी होगी।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च तक निर्धारित है। इस बीच ऑनलाईन आवेदन के पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की आवश्यकता छात्रों को थी। जिसके लिए जिला अस्पताल राजनांदगांव में बड़ी तादाद में छात्र और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ रही थी। प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित 510 रुपए का शुल्क भी जमा किया जाना था।

इस समस्या को देखते हुए खुज्जी विधायक छन्नी ने तत्काल प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से इस मामले पर चर्चा की। उन्होंने अपील की कि परीक्षार्थियों से चयन से पहले मेडिकल सर्टिफिकेट न लिया जाए, जो छात्र परीक्षा में चयनित हो, उनसे सर्टिफिकेट लिया जाए। इससे दूसरे छात्रों के परिजनों को आर्थिक राहत के साथ-साथ भाग-दौड़ से होने वाली मुश्किलों से भी राहत मिलेगी। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से फौरिया कार्रवाई की गई और परिजनों और छात्रों को बड़ी राहत मिली।

जिला अस्पताल राजनांदगांव के सिविल सर्जन केके जैन ने कहा कि विधायक छन्नी चंदू साहू के प्रयासों के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा उपरांत मेडिकल सर्टिफिकेट के विषय में बड़ी राहत छात्रों को मिली है। प्रयास किया जा रहा है कि चयनित छात्रों को भी नि:शुल्क सर्टिफिकेट बनाकर दिए जाएं। विधायक छन्नी चंदू साहू ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news