रायपुर

रायपुर, 17 मार्च। व्यंग्य के पुरोधा हरिशंकर परसाई की जन्मशताब्दी पर हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान की ओर से च्हरिशंकर परसाई व्यंग्य सम्मान_2023ज् तथा जन्मशती समारोह का आयोजन शनिवार, 18 मार्च को वृंदावन हॉल,सिविल लाइन रायपुर में किया गया है। समारोह में देशभर से व्यंग्यकार शामिल होंगे।
कार्यक्रम तीन सत्रों में होगा। परसाई व्यंग्य सम्मान_2023 व व्यंग्य विमर्श सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। वरिष्ठ व्यंग्यकार ब्रजेश कानूनगो को परसाई व्यंग्य सम्मान-2023 प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ज्ञानेश शर्मा को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, उर्मिला शुक्ल को छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान तथा नैनासिंह धाकड़ को छत्तीसगढ़ खेल सम्मान दिया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे उपस्थित रहेंगे। विमर्श का विषय हमारे समय में व्यंग्य और परसाईज् रहेगा। दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक व्यंग्य पाठ और तीसरे सत्र में शाम 6 से रात 8 बजे तक कविता पाठ का आयोजन किया गया है। हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान के अध्यक्ष राजशेखर चौबे ने सुधीजनों से उपस्थिति की अपील की है।