राजनांदगांव
कर्मा जयंती समारोह कल
17-Mar-2023 6:58 PM

राजनांदगांव, 17 मार्च। नगर एवं जिला साहू संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में 18 मार्च को साहू सदन बसंतपुर जिला अस्पताल के पास राजनांदगांव में जिला स्तरीय कर्मा जयंती समारोह एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत सुबह 5 बजे युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रभातफेरी, 9 बजे साहू सदन कर्मा मंदिर प्रांगण से भव्य कलश के साथ मां कर्मा झांकी का नगर भ्रमण, दोपहर 12 बजे मां कर्मा की सामुहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, 1 बजे अतिथियों स्वागत एवं संबोधन दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह, 3 बजे खिचड़ी प्रसाद, दोपहर 3 बजे सामूहिक आदर्श विवाह होगा। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।