रायपुर

निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजनों ने किया थाने का घेराव
17-Mar-2023 7:02 PM
निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजनों ने किया थाने का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मार्च। राजधानी के संतोषी नगर इलाके के एक मुस्लिम परिवार में शादी के दो दिन के बाद ही नवदंपत्ति असलम और कहकशा की लाश कमरे में खून से लथपथ मिली थी।  हत्या के मामले में परिजन एवं स्थानीय निवासी न्याय की मांग को लेकर टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया। वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से नाराज कहकशा के परिजनों ने जांच में देरी होने को लेकर शुक्रवार को टिकरापारा थाना का घेराव किया। जहां परिजनों ने पुलिस पर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन पर गलत पीएम रिपोर्ट बनाने का भी आरोप लगा रही है।

 दरअसल 18 फरवरी को असलम और कहकशा दोनों की लव मैरिज हुआ था। दो दिन बाद रिसेप्शन के दिन दोनों नवदंपत्ति की खुन में सनी लाश बंद कमरे में मिली।

राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो के साथ निकाह हुआ था। शादी के बाद दोनों बारात के साथ बृज नगर स्थित अपने घर आ गए। दूसरे दिन उनकी शादी का रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया था। शाम को दोनों अपने कमरे में तैयार हो रहे थे।


अन्य पोस्ट