बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार/ भाटापारा, 17 मार्च। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम हथबन्द में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के मुख्य आतिथ्य में जिले ब्लॉक में विशिष्ट कार्य करने वाली समाज सेवा राजनीतिक डॉक्टर खेल कूद मितानीन आंगनबाड़ी महिला सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान किया गया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लोन एवं मोबाईल का वितरण किया गया।
इस दौरान अतिथि वक्ताओं ने भूपेश सरकार के जन कल्याणकारी कार्यो की जानकारी देते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताते हुवे पुन: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लाने की अपील की इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक जनक राम जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जीव जंतु आयोग अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, सिमगा जनपद अध्यक्ष वीना आडिल, बसंत आड़ील, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष के के नायक, उमा आनंद, दसोदा जांगड़े, भाटापारा कृषि मंडी उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, जिला सचिव ममता ठाकुर, पार्षद लक्ष्मी नारायण वर्मा, गणेश शंकर साहू, गंभीर ठाकुर, राजा तिवारी, गणेश गिरी एवं महिला बाल विकास अधिकारी कर्मचारी आंगनवाड़ी सहायता समूह मितानीन ग्रामीण जन जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।