बलौदा बाजार

काम में लापरवाही, 1 मंडल संयोजक, 3 अधीक्षक को नोटिस
17-Mar-2023 7:33 PM
काम में लापरवाही, 1 मंडल संयोजक, 3 अधीक्षक को नोटिस

सहायक आयुक्त ने किया हॉस्टलों का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मार्च।
आज प्रभारी सहायक आयुक्त संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे ने जिले के विभिन्न छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। कार्य में लापरवाही पर 1 मंडल संयोजक, 3 अधीक्षक को नोटिस दिया गया।
 
इस दौरान उन्होंने भाटापारा स्थित शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास, पोस्ट-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं पलारी स्थित प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या आश्रम में पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं से मिलकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

श्री डोण्डे ने मौके पर विभिन्न हॉस्टलों में सफाई की व्यवस्था सही नहीं होने पर एवं मीनू के अनुरूप भोजन नहीं देने पर हॉस्टल अधीक्षकों के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त किया एवं व्यवस्था को सुधारने के निर्देश देते हुए भाटापारा में स्थित पोस्ट-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका मोनिका साहू, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका हेमलता साहू एवं प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका मंजूलता उइके को नोटिस जारी किया गया है, इसके साथ ही पलारी के मंडल संयोजक एम.पी.बांधे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिवस के भीतर जवाब देने कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news