बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 मार्च। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री 1008 आदिनाथ पंच बाल्याती नवग्रह दिगंबर जैन मंदिर भाटापारा द्वारा भगवान आदिनाथ जन्म कल्याण महोत्सव रथ यात्रा धूम धाम से वाणी भूषण प्रतिष्ठा चार्य, वास्तु विद श्री भरत जी शास्त्री इंदौर के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें साथियों सहित शामिल होकर भगवान आदिनाथ के रथ को खींचने का व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
इस यात्रा में आस-पास से आये भजन मंडली व टोलियों द्वारा भगवान का भजन कीर्तन व जयकारे के साथ अगुवानी होती रही साथ ही सर्व समाज के लोग इस रथ यात्रा का जगह जगह पूजा अर्चना व स्वागत करते नजर आए व अपने स्तर पर स्वल्पाहार व ठंडा शर्बत पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई। वहीं सतिमन्दिर के समक्ष श्रद्धालुओं द्वारा फूल वर्षा के साथ स्वागत किया रथ यात्रा में जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी,युवका जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे, सभापति रोहित साहू, युवका भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद,विजय महिलांगे आदि शामिल रहे।