गरियाबंद

बेलटुकरी में धीवर समाज राजिम परगना का होली मिलन
18-Mar-2023 2:35 PM
बेलटुकरी में धीवर समाज राजिम परगना का होली मिलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 मार्च।
छत्तीसगढ़ धीवर समाज राजिम परगना जिला गरियाबंद का होली मिलन समारोह ग्राम पंचायत बेलटुकरी में सम्पन्न हुआ।
होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, अध्यक्षता हिच्छा राम हिरवानी पूर्व पंच धीवर समाज, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रामू तारक अध्यक्ष धीवर समाज राजिम परगना, तुकाराम तारक, झाड़ूराम तारक, सरपंच ग्राम पंचायत बेलटुकरी भावना रामप्रकाश देवांगन, उपसरपंच धनजंय साहू, ईशु तारक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीवर समाज राजिम परगना सहित सामाजिक पदाधिकारी शामिल रहे। होली मिलन के अवसर में धीवर समाज की बालिकाओं द्वारा पारंपरिक रूप से कर्मा व ददरिया गीतों के साथ स्वागत किया गया। सांस्कृतिक और पारंपरिक गीत और ढोल नगाड़ा के साथ साथ समाज के लोगों ने जमकर आनंद उठाया एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान आराध्य देव प्रभु श्रीराम व ईष्ट देवी की परंपरागत पूजा अर्चना सभी अतिथियों द्वारा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि होली मिलन समारोह से समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है इससे समाज मे सामाजिक सदभाव को बढ़ाता है। होली पर्व में हम सभी को आपसी मनमुटाव को पीछे रखकर सामाजिक विकास के लिए योगदान देना चाहिए। इस त्यौहार से समाज और परिवार के मिलन के बीच की अहम कड़ी है। इससे पारिवारिक और सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है।

होली मिलन कार्यक्रम ने समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया है। विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि होली मिलन समारोह के बहाने समाज में अच्छा हर्ष और उल्लास का वातावरण मिल रहा है। इस होली मिलन समारोह से आज समरसता, बंधुत्व और एकता का संचार हो रहा है जो सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण पहलू है। शिक्षा के विस्तार के साथ आधुनिकता व परंपराओं का समावेश कर समाज के लिए जो भी हितकर हो वह कदम उठाए जाने चाहिए।

कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सरपंच चेमन हिरवानी, पुराणिक साहू, पुनीत साहू, कमल नारायण देवांगन, भागीरथी हिरवानी, हरिश्चन्द साहू, मोहित साहू, भूलूराम हिरवानी, युवराज सेन, संतोष हिरवानी, अरुण हिरवानी, धनीराम, विष्णु राम सहित सामाजिक गण ग्राम वासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news