कोरिया

संभागायुक्त पहुंचे सी मार्ट, स्व सहायता समूहों में तैयार उत्पादों की ली जानकारी
18-Mar-2023 2:40 PM
संभागायुक्त पहुंचे सी मार्ट, स्व सहायता समूहों में तैयार उत्पादों की ली जानकारी

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल के कार्यों का जायजा लिया


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 18 मार्च।
संभागायुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग कल जिला प्रवास के दौरान कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के साथ जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित सी मार्ट पहुंचे।
उन्होंने यहां स्व-सहायता समूहों, स्थानीय संगठनों, संस्थाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों खाद्य सामग्रियों, मसाले, साबुन, हथकरघा, वनोपज, टेरोकोटा, हेंडी क्राफ्ट, गोबर पेंट इत्यादि का अवलोकन किया।

संभागायुक्त डॉ. अलंग ने सी-मार्ट की संचालक महिलाओं से उत्पादों की जानकारी ली तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि  सी मार्ट के माध्यम से महिलाओं के स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं, इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढ़े। उन्होंने महिलाओं से विक्रय की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि अब तक 56 लाख का विक्रय किया गया है। इस दौरान उन्होंने विक्रय और सामग्री के रजिस्टर संधारण की जानकारी ली तथा नियमित बैठक किए जाने, आय-व्यय का लेखा हेतु सेक्रेटरी रखे जाने निर्देशित किया।

इसके अलावा सरगुजा संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मुडिझरिया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया। घरेलू नल कनेक्शन से लाभान्वित बिगनेश्वर ने संभागायुक्त को बताया कि नल कनेक्शन से पहले दूर जाकर कुंए से पानी लाना पड़ता था, जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था, घर पर ही नल कनेक्शन लगने से पानी की समस्या खत्म हुई है।
 इस दौरान डॉ. अलंग ने ग्रामीणों को जल की महत्ता समझाते हुए बचत करने की अपील की तथा अधिकारियों को किसी प्रकार की समस्या का त्वरित निराकरण किए जाने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news