राजनांदगांव

आयुक्त ने बैठक लेकर कार्यों में गति लाने दिए निर्देश
राजनांदगांव, 18 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शुक्रवार को नगर निगम सभाकक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों की समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार समीक्षा की एवं शासन की योजनाओं सहित शहर में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में गति लाकर समय सीमा में संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्या का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें।
आयुक्त चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते कहा कि सभी उप अभियंता प्रतिदिन अपने-अपने प्रभारित वार्ड में कार्यों की मानिटरिंग करें, अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराये, कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। डामरीकरण के लिए तैयारी करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी सडक़ों का डामरीकरण हो सके।
उन्होंने कहा कि ठीक तरह से कार्य करने लगभग तीन माह का समय है, इस तीन माह में सभी कार्य सम्पादित किया जाना है, तीन माह उपरांत बारिश में निर्माण कार्यों में परेशानी उत्पन्न होगी। मुख्यमंत्री घोषणा एवं योजनाओं के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करे। उन्होंने जल विभाग की समीक्षा में कहा कि अमृत मिशन के शेष कार्य पूर्ण करे, टेस्टिंग के पूर्व संबंधित क्षेत्र के लोगों को सूचित करे, नल कनेक्शन के लिए पार्षदों से संपर्क कर शेष कनेक्शन पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें, पाईप लाईन लिकेज व कम पानी आने की शिकायत का अतिशीघ्र निराकरण करें, ताकि ग्रीष्म ऋतु में सूचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
आयुक्त चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबध्ंा में जानकारी लेते धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा उपलब्धता एवं बिक्री की जानकारी ली और दवा की उपलब्धता व बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी से बचाव के लिये कीट तैयार करें। जिसमें ग्रीष्म ऋतु होने वाली बीमारी से बचने आवश्यक दवा उपलब्ध हो।
बैठक में उपायुक्त सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना ंिसह यादव, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व दीपक अग्रवाल, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।