राजनांदगांव

शर्तों के अधीन संचालन नहीं करने पर आयुक्त ने की कार्रवाई
राजनांदगांव, 18 मार्च। शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजनांतर्गत निगम सीमाक्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों का देखरेख एवं संचालन के लिए निविदा जारी की गयी थी। निगम सीमाक्षेत्र के 20 शौचालयों के संचालन का दायित्व प्रक्रिया कर शर्तों के अधीन दुर्ग के विजय फाउंडेशन संस्था को दिया गया था। उक्त संस्था द्वारा शौचालयों का संचालन ठीक तरीके से नहीं करने पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अनुबंध शर्तों के तहत संबंधित का अनुबंध निरस्त किया।
नगर निगम द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालयों के सुचारू संचालन एवं देखरेख करने शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजनांतर्गत नगर के 20 शौचालयों का संचालन दुर्ग के विजय फाउंडेशन संस्था को निविदा के माध्यम से दिया गया था। जिसकी समय-समय पर मानिटरिंग की जा रही थी। उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने पर पुराना ढाबा, रेवाडीह, राहुल नगर, जनता कालोनी, बटालियन, नंदई, गौठान डिपरापारा, मोतीपुर, नया ढाबा, चिखली, स्टेशनपारा, गौरीनगर, बल्देवबाग, प्रभात नगर, ढीमर पारा, शंकरनगर क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों का संचालन सुचारू रूप से नहीं पाया गया।
इस संबंध में क्षेत्रवासियों द्वारा भी शिकायत की गयी थी, जिसके आधार पर संबंधित को अनेक बार नोटिस जारी किया गया। नोटिस उपरंात भी सुधार नहीं होने पर संबंधित को आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने मिशन क्लीन सिटी के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार अनुबंध की शर्तो के अध्ीान दुर्ग के विजय फाउंडेशन संस्था का अनुबंध निस्त करने की कार्रवाई की।