दुर्ग

हल्की बारिश भी नहीं झेल पाईं इंडोर स्टेडियम की दीवारें, भरभरा कर गिरीं ?
18-Mar-2023 2:53 PM
हल्की बारिश भी नहीं झेल पाईं इंडोर स्टेडियम की दीवारें, भरभरा कर गिरीं ?

निगम के इस निर्माण को बीएसपी ने बताया था अवैध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 मार्च।
बीएसपी टाउनशिप सेक्टर 7 मार्केट के ठीक सामने दशहरा मैदान में नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन मैदान के पूर्व एवं पश्चिम दिशा में बनीं दीवारें आज भरभरा कर गिर गईं हैं, हालांकि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बीएसपी द्वारा इस निर्माण कार्य को अवैध ठहराते हुए नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 5 के आयुक्त को नोटिस भी जारी किया गया था।

आपको बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा टाउनशिप क्षेत्र में नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय समय पर निर्माण कार्य किए जाते हैं इसके लिए नगर निगम को बीएसपी प्रबंधन से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है। खेल सुविधाओं के मद्देनजर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 65 स्थित सेक्टर 7 मार्केट के ठीक सामने दशहरा मैदान में बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का निर्माण विगत कई माह से किया जा रहा था। लगभग 20 फीट ऊंची पूर्व दिशा में एवं पश्चिम दिशा में निर्मित दोनों ही दीवारें आज बारिश के बाद भरभरा कर नीचे गिर गईं हैं।

गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने चार माह पूर्व निगम के इस निर्माण को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया था।
दशहरा मैदान में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन इस कार्य को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध ठहराया गया और बीएसपी महाप्रबंधक द्वारा 1 नवंबर 2022 को जारी किए गए नोटिस में उल्लेखित किया गया कि नगर पालिक निगम भिलाई को दशहरा मैदान सेक्टर 7 में बैडमिंटन कोर्ट अस्थाई बनाने के लिए 17 अक्टूबर 2022 तक की अनुमति दी गई थी, परंतु इस अवधि तक निर्माण नहीं किए जाने के कारण अनुमति स्वयमेव समाप्त हो जाती है लेकिन अस्थाई के स्थान पर स्थाई रूप से निर्माण कार्य अभी भी जारी हैं, जिसके कारण यह निर्माण अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news