रायपुर

सीएम की वर्चुअल घोषणाएं
18-Mar-2023 3:05 PM
सीएम की वर्चुअल घोषणाएं

बांसकोट  में खुलेगा आत्मानंद स्कूल, बनेगा इंडोर स्टेडियम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/ कोंडागांव, 18 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से कोंडागांव जिले के ग्राम बांसकोट (बड़ेराजपुर) में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में वीडियो कांफे्रसिंग के जरिये शामिल हुए हैं।
सीएम बघेल ने वर्चुअल माध्यम से कोंडागांव जिले में 154 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 145 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर स्थलों जैसे देवगुड़ी, मातागुड़ी एवं घोटुल की भूमि को संरक्षित रखने हेतु  कुल 436 सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किये गए। साथ ही साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं को भी सम्मानित किया गया।
बांसकोट में मुख्यमंत्री ने निम्न घोषणा की। ग्राम बांसकोट में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  शाखा की स्थापना, मांझीनग पर्यटन स्थल को जैव विविधता पार्क/जंगल सफारी के रूप में विकसित किया जाएगा, उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरी का प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, केशकाल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण, ग्राम बांसकोट में आत्मानन्द स्कूल, साहू सदन भवन बांसकोट में अहाता निर्माण।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news