बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 17 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक पर कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया, जिसके तहत 9 बड़े फैसले लिए गए हैं।
मंत्री परिषद के इस निर्णय पर प्रदेश भर में हर्ष का माहौल व्याप्त है इसी के चलते प्रदेशभर के करीबन 18 जिला पंचायत अध्यक्ष विधानसभा परिसर में भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु उपस्थित हुए। सभी जिला पंचायत अध्यक्षो ने प्रदेश के मुखिया से मुलाकात करते हुए पंचायत सेक्टर के विभिन्न समस्याओं एवम आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराएं और पंचायतों को सशक्त बनाए जाने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।
उक्त अवसर पर भूपेश बघेल द्वारा सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को आश्वस्त किया गया कि उनके आवश्यकताओं और मांगों का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा।और आगे मुख्यमंत्री ने पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कई आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। और कई जिला पंचायत अध्यक्षों के कार्यशैली की प्रशंसा भी किए और आगे इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किए।