दन्तेवाड़ा
बिजली गुल, अंधेरे में ग्रामीणों ने गुजारी रात
18-Mar-2023 3:10 PM

दंतेवाड़ा, 18 मार्च। जिले में विद्युत विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों और छात्रावास के बच्चों को भुगतना पड़ता है। जिले के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पालनार में गुरुवार रात्रि ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी हुई। आधुनिक दौर में विद्युत के अभाव में जीवन की कल्पना असंभव सा प्रतीत होता है।
सैकड़ों छात्रों को परेशानी
पालनार में कन्या छात्रावास समिति बालक आश्रम शाला पोटली फुलपाड़ और पालनार छात्रावास संचालित है, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विगत रात्रि बिजली गुल होने के चलते छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी से दो-चार होना पड़ा दैनिक क्रियाओं हेतु भी छात्रों को आश्रम परिसर से बाहर जाना पड़ा। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की है।