दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 18 मार्च। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 से 18 मार्च तक ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में जन सामान्य को ग्लूकोमा की जानकारी देकर 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया।
फिल्म के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी के द्वारा ग्लूकोमा वीक के दौरान ग्लूकोमा के लक्षण जैसे दूर दृष्टि दोष या निकट दृष्टि दोष आंख में अधिक प्रेशर, पुरानी लगी आंख में चोट आदि लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. गीता नेताम ने बताया कि इस ग्लूकोमा सप्ताह के दौरान जिला चिकित्सालय में 44 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया एवं नि:शुल्क चश्मा का वितरण भी किया गया। इस पूरे सप्ताह में ग्लूकोमा घटाए देखने का दायरा बढ़ाए पर काम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारल, जिला समन्वयक संतोष पटेल, नेत्र सहायक अधिकारी अश्वनी जायसवाल, दीप्ति टोप्पो, अजय शर्मा, एवं जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ मौजूद थे।