रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च। राजधानी के , पुराना राजेन्द्र नगर के सीजी 04 ढाबे के पास आल्टो कार सवार यूपी के चार तस्कर गांजे के साथ रंगेहाथों पकड़ाए। इनसे जप्त गांजे की कीमत लगभग 3 लाख रूपए आंका है। तस्करों से आल्टो कार के साथ साथ 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है ।* थाना सिविल लाईन पुलिस ने धारा 20(ख)2(ग), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत दर्ज किया गया है । पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि एक आल्टो कार युपी 32 एमवाई 9782 में कुछ लोग गांजा लेकर बस्तर से रायपुर होते हुए लखनउ उ.प्र. जा रहे है। इस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व टीम ने सीजी 04 ढाबा, पुराना राजेन्द्र नगर के पास नाकाबंदी कर आल्टो कार को रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने- अपने नाम अमरेन्द्र सिंह क्षत्री उम्र 40 साल पता बालामउ हरदोई उ.प्र.,अरूण कुमार द्विवेदी उम्र 32 साल बु?ाकला बांदा उ.प्र., विनित कुमार शिवहरे उम्र 32 साल ग्राम हरदौली, बांदा, किस्मत उर्फ दीन मोहम्मद उम्र 26 साल बैगनपुरवा, बांदा, उ.प्र. का होना बताया। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर गांजा मिला। और वे कोई बिल या अन्य कागजात पेश नहीं कर पाए।
इन चारों को गिरफ्तार कर उनके संयुक्त कब्जे से 30 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपए तथा घटना में प्रयुक्त आल्टो क्रमांक युपी 32 एमवाई 9782 एवं 4 नग मोबाइल कुल कीमत 7 लाख रूपए जप्त किया।
इधर कोतवाली पुलिस ने नेहरू नगर स्थित बूढ़ा तालाब गार्डन के पीछे गेट पास एक युवक अपने पास गांजा रखा है। और बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये से युवक की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल कण्डरा निवासी नेहरू नगर कोतवाली रायपुर का होना बताया। उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर गांजा रखा होना पाया। जिस पर आरोपी राहुल कण्डरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 320 ग्राम गांजा कीमत 8,000रूपए को जप्त कर ॉ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया।