रायगढ़

पिकअप चोर गिरफ्तार
18-Mar-2023 4:47 PM
पिकअप चोर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मार्च।
  गत 13 मार्च को जूटमिल के कोड़ातराई से चोरी पिकअप के चोर को जूटमिल पुलिस गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी का वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित भारद्वाज अपने साथी अनिल मिश्रा के साथ पिकअप चोरी कर ओडिशा ब्रजराजनगर नदी घाट तिराहा के पास छिपाकर रखा था।

मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को थाना जूटमिल में कोडातराई प्रहलाद यादव के किराये के मकान में रहने वाला विकास कुमार वर्मा (36) रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने पीकअप में सीमेंट गमला बना कर बेचने का काम करता है। 13-14 मार्च की दरम्यानी रात कोई चोर मकान के सामने खड़ी पिकअप को चोरी कर ले गया था, चोरी की रिपोर्ट पर धारा 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।  

थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल के निर्देशन पर जूटमिल पुलिस जांच के क्रम में  घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये गये। माल मुल्जिम पतासाजी दौरान वाहन के मुख्य मार्ग से उड़ीसा की ओर जाने के सबूत मिले थे। साथ ही एक संदिग्ध बाइक भी घटना दिनांक को देखा गया था। जूटमिल पुलिस इस ओर मुखबिर लगाकर विवेचना किया जा रहा था कि आज मुखबिर सूचना पर वाहन चोरी के संदेह पर गोड़म सारंगढ़ क्षेत्र के बदमाश रोहित भारद्वाज को हिरासत में ली जो पूर्व में चोरी के मामले में चालान हुआ है।

संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर रोहित भारद्वाज अपने साथी अनिल मिश्रा निवासी जूटमिल के साथ मिलकर पिकअप की चोरी करना कबूल किया। आरोपी रोहित भारद्वाज बताया कि पूर्व में चोरी के मामले में जेल गया था। जेल में रहने के दौरान अनिल मिश्रा से जान-पहचान हुआ जो जेल में था।

जेल से छूटने के बाद अनिल मिश्रा से कभी कभी मुलाकात होता था, एक दिन अनिल मिश्रा गांव गोडम आया था। दोनों रात को गोडम से कोड़ातराई की ओर आए, कोड़ातराई में रोड के किनारे एक पिकअप को खड़ी देखें जिसे चुराने के इरादे से दोनों पिकअप के पास गए। अनिल मिश्रा पिकअप के लॉक को खोल कर वाहन को डायरेक्ट चालू किया और चलाते हुए ब्रजराजनगर ओडिशा नदी घाट तिराहा के पास लेकर गया। उसके मोटरसाइकिल को चलाते हुए पीछे-पीछे ओडिशा तक गया। दोनों ओडिशा से बाइक में वापस आकर पिकअप को बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे।

जूटमिल पुलिस ब्रजराजनगर से चोरी पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी रोहित भारद्वाज सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news