रायपुर

अगले सप्ताह दो दिन नहीं बिकेगा नानवेज
18-Mar-2023 6:45 PM
अगले सप्ताह दो दिन नहीं बिकेगा नानवेज

रायपुर, 18 मार्च। राजधानी  में अगले सप्ताह दो दिनों तक मांस -मछली की दुकान पूरी तरह बंद रहेगी। नगर पालिका क्षेत्र में 22 मार्च बुधवार को चेट्रीचण्ड एवं 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के  अवसर सारी नॉनवेज की दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी। इन दोनों ही दिन  किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने  या स्लाटर हाउस खुले होने पर  मांस जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। और सम्बंधित व्यक्ति, दुकानदारों के विरूद्ध  कार्यवाही भी की जायेगी। इसके लिए सभी जोन क्षेत्रों में सतत निरन्तरता से पर्यवेक्षण किया जाएगा।


अन्य पोस्ट